पथरगामा : पथरगामा चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन पर युवा कार्यकर्ता उज्ज्वल भगत ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान श्री सोरेन को माला पहनाने के बाद उनका अभिवादन किया गया. मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता की भलाई करना उनकी सोच में शामिल है.
राज्य के विकास के लिए वे हमेशा चिंतित रहते हैं. कहा कि आज पथरगामा काफी पीछे है. कहा कि पथरगामा के युवा पूरी तरह से अपने विकास के लिए प्रयासरत रहे तो उनकी समस्याओं का समाधान जल्द हो जायेगा. कहा कि आज लड़ कर अपना अधिकार लेने का समय है. इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, वासुदेव सोरेन, मिट्ठू भगत, डॉ डीके ठाकुर, राकेश पांडेय, शेखर मंडल, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.