13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार किये जाने पर थाना पहुंचे दर्जनों किसान

बिरौल. अधिगृहित भिूम का मुआवजा नहीं देने के विरोध में किसानों ने हाटी कोठी से सहरसा गण्डोल तक निर्माणाधीन सड़क को रविवार को देर तक ठप कर दिया था. रोड जाम के विरोध में बिरौल थाने ने सोमवार को तीन किसानों को गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही दर्जनों किसानो ंने जेल भरो आंदोलन […]

बिरौल. अधिगृहित भिूम का मुआवजा नहीं देने के विरोध में किसानों ने हाटी कोठी से सहरसा गण्डोल तक निर्माणाधीन सड़क को रविवार को देर तक ठप कर दिया था. रोड जाम के विरोध में बिरौल थाने ने सोमवार को तीन किसानों को गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही दर्जनों किसानो ंने जेल भरो आंदोलन के नारा लगाते हुये थाने पर पहुंच गये और पुलिस कारवायी के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया. गिरफ्तार किसानों को छोड़ने के लिये किसान अड़ गये. मालूम हो कि तीन वषार्े से उक्त भूमि पर थ्री लाइन सड़क का निर्माण हो रहा है.मुआवजा को लेकर कई बार किसानांे ने प्रशासन के विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन उन किसानोंं को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. इसी के विरोध में रविवार को किसानों ने हाटी कोठी सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के पहल पर भी किसान उनकी एक भी बात नहीं मानी. इस मामले में बिरौल थाने ने कार्रवाई करते किसान रामानंद यादव ,महिन्द्र यादव ,बिदेश्वर यादव को गिरफ्तार कर थाने लाया ़ इसकी सूचना मिलते ही किसानों के बीच आग की तरह फैल गयी और धीरे धीरे किसान थाने पर पहुंचने लगे. किसान लालन यादव ,कृष्ण कुमार झा ,शंकर कुमार झा ,उदय चंद्र झा ,बुच्ची यादव सहित अन्य ने बताया कि अगर प्रशासन मुआवजा नहीं देती है तो प्रभावित परिवार जेल भरो आंदोलन के तहत सरकार और प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर जायेंगे. इधर एसएसपी एके सत्यार्थी देर शाम तक बिरौल थाने पर नहीं पहुंचे थे. बताया जाता है कि एसएसपी भी इस मामले को लेकर पहुंचने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें