13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा निर्यात की वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत रहने का अनुमान

हैदराबाद. भारतीय दवा निर्यात मार्च, 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 2.2 प्रतिशत बढ़ कर लगभग 15.2 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह निर्यात 14.9 अरब डॉलर रहा था. फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (फार्मएक्सिल) के महानिदेशक पीवी अप्पाजी ने कहा कि यूक्रेन के हालात के बीच रूसी रुबल में […]

हैदराबाद. भारतीय दवा निर्यात मार्च, 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 2.2 प्रतिशत बढ़ कर लगभग 15.2 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह निर्यात 14.9 अरब डॉलर रहा था. फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (फार्मएक्सिल) के महानिदेशक पीवी अप्पाजी ने कहा कि यूक्रेन के हालात के बीच रूसी रुबल में कमजोरी के कारण आलोच्य वित्त वर्ष में निर्यात वृद्धि दर कम रही. हालांकि, इस दौरान अमेरिकी बाजार में निर्यात अच्छा रहा. यहां इंडस फाउंडेशन के एक कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि रुपये के लिहाज से 2014-15 में निर्यात 96000 करोड़ रुपये रहा. डॉलर के लिहाज से आंकड़े अभी नहीं मिले हैं. यह 2.2 प्रतिशत वृद्धि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें