9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::::: बच्चों ने स्कूल बस रोका, अतिरिक्त बस की मांग

क्षमता से अधिक बैठाने पर स्कूली बच्चों ने पांच घंटे बस को सडक पर रोका. 11 गुम 2 में बच्चों को समझाते अधिकारीप्रतिनिधि, घाघरास्कूली बस में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर स्कूल ले जाने के विरोध में सोमवार को सरांगो नवाटोली के स्कूली बच्चों ने घंटों बस रोके रखा. प्रात: छह बजे से […]

क्षमता से अधिक बैठाने पर स्कूली बच्चों ने पांच घंटे बस को सडक पर रोका. 11 गुम 2 में बच्चों को समझाते अधिकारीप्रतिनिधि, घाघरास्कूली बस में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर स्कूल ले जाने के विरोध में सोमवार को सरांगो नवाटोली के स्कूली बच्चों ने घंटों बस रोके रखा. प्रात: छह बजे से 11 बजे तक बस रोके रखा. बच्चों के इस अभियान में अभिभावकों ने भी साथ दिया. ज्ञात हो कि उक्त बस हिंडालको द्वारा संचालित है. लेकिन बस में प्राय: क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर स्कूल ले जाया जाता है. हिंडालको द्वारा बच्चों को स्कूल पहुंचाने और वापस घर लाने के नाम पर मात्र एक बस चलवा कर खानापूर्ति की जा रही है. मात्र एक ही बस में बच्चों को जानवरों की तरह ठुंस कर ले जाया जाता है. इससे क्षुब्ध बच्चों का आक्रोश सोमवार को फुट पड़ा और पांच घंटे तक बस सड़क पर खड़ा करवा दिया. बाद में सरांगों मुखिया बैजनाथ उरांव के समझाने के बाद बच्चे माने और बस छोड़ दिया. बच्चों ने बताया कि माइंस क्षेत्र के बच्चों को स्कूल ले जाने और घर लाने के लिए बस हिंडालको द्वारा दिया गया है. लेकिन एक ही बस में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जाता है. जिससे परेशानी होती है. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि बस को छोड़ कर बॉक्साइट ट्रक में स्कूल जाना पड़ रहा है. वहीं अभिभावकों ने कहा कि हिंडालको द्वारा यदि जल्द ही एक और बस की व्यवस्था नहीं की जाती है तो, आंदोलन तेज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें