11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा का 14 मई को प्रतिरोध दिवस

पटना. केंद्र सरकार द्वारा लाये जानेवाले भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा को 14 मई को राज्य भर में प्रतिरोध दिवस आयोजित होगा. इस दिन राजधानी पटना में प्रतिरोध मार्च आयोजित होगा. प्रतिरोध मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर आर ब्लॉक चौराहा तक जायेगा. भाकपा के राज्य सचिव व बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव […]

पटना. केंद्र सरकार द्वारा लाये जानेवाले भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ भाकपा को 14 मई को राज्य भर में प्रतिरोध दिवस आयोजित होगा. इस दिन राजधानी पटना में प्रतिरोध मार्च आयोजित होगा. प्रतिरोध मार्च गांधी मैदान से शुरू होकर आर ब्लॉक चौराहा तक जायेगा. भाकपा के राज्य सचिव व बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव सत्य नारायण सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में 25 से 29 मार्च को संपन्न भाकपा के 22वें महाधिवेशन में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ देश भर में आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया था. सभी राज्यों में 14 मई को प्रतिरोध दिवस मनाया जाये. श्री सिंह ने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुसार 14 मई को प्रतिरोध दिवस के अवसर पर प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा. आर ब्लॉक में सभा आयोजित होगी. सभा को पार्टी के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, उप महासचिव गुरुदास दासगुप्ता, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के महासचिव नागेंद्र नाथ ओझा सहित प्रदेश इकाई के नेता संबोधित करेंगे. संवाददाता सम्मेलन में भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामनरेश पांडेय व राज्य परिषद के सदस्य विजय नारायण मिश्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें