14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री बीमा योजना के लिए उमड़ी भीड़

बढ़ेया ग्रामीण बैंक की शाखा में हुआ पांच सौ लोगों का बीमा फोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराने के लिए सोमवार को बरौली प्रखंड के बढ़ेया मोड़ स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में ब्रांच खुलते ही पुरुष -महिला खाताधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी. आवश्यक आवेदन […]

बढ़ेया ग्रामीण बैंक की शाखा में हुआ पांच सौ लोगों का बीमा फोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराने के लिए सोमवार को बरौली प्रखंड के बढ़ेया मोड़ स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में ब्रांच खुलते ही पुरुष -महिला खाताधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी. आवश्यक आवेदन भर कर बीमा कराने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योति योजना के तहत दुर्घटना और बुढ़ापे में लाभ दिलाने के लिए 330 और 12 रुपये सालाना प्रीमियम की बीमा योजना से हो रहा है. इसी क्रम में बढ़ेया मोड़ ग्रामीणों बंैक की शाखा दिन भर बीमा करानेवालों की जहां भीड़ लगी रही, वहीं पांच सौ से अधिक लोगों ने अपना बीमा फॉर्म को बीमा के नियम और लाभ को समझाते रहे. फिलहाल प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी इस महत्वाकांक्षी योजना का जादू ग्रामीणों के सिर चढ़ कर बोल रहा है और बैंक भी शालीनता के साथ इस कार्य में लगे हैं.क्या कहते हैं शाखा प्रबंधक” प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए उपभोक्ताओं में उत्सुकता है. लोगों में जागरूकता है. पहले दिन आये सभी लोगों का बीमा किया गया. प्रयास है कि कम-से-कम समय में उपभोक्ताओं का कार्य कर उन्हें छोड़ा जाये.विकास कुमार वर्मा शाखा प्रबंधक, ग्रामीण बैंक बढ़ेया मोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें