10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट

गढ़वा. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी पीएन मिश्रा ने एसबीआइ पिपरकला, सेंट्रल बैंक पाल्हेक ला व सगमा के विभिन्न बकायेदारों 15 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसे लेकिर विभिन्न थाना प्रभारियों को सूची सौंपी गयी है. जिन बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है, उनमें सोह पचपड़वा के ओमप्रकाश चंद्रा, रमना के […]

गढ़वा. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी पीएन मिश्रा ने एसबीआइ पिपरकला, सेंट्रल बैंक पाल्हेक ला व सगमा के विभिन्न बकायेदारों 15 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसे लेकिर विभिन्न थाना प्रभारियों को सूची सौंपी गयी है. जिन बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है, उनमें सोह पचपड़वा के ओमप्रकाश चंद्रा, रमना के निरंजन प्रसाद, अजय कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, बहियार कला के मो सलीम अंसारी, जतपुरा नगर ऊंटारी के शंभू राम, हरि राम, विजय जेनरल स्टोर रमना के विजय कुमार गुप्ता, कटहर कला धुरकी के बखौरी उरांव, जंगीपुर नगरऊंटारी के जयप्रकाश तिवारी, मकरी धुरकी के सोनू कुमार, सगमा के विनोद विश्वकर्मा, खाला धुरकी के मीठू् जायसवाल, मकरी के सोनू कुमार व जंगीपुर नगरऊंटारी के जयप्रकाश तिवारी शामिल है. बकायेदारों में सोनू कुमार व जयप्रकाश तिवारी पर दो-दो बार ऋण लेने व चुकता नहीं करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें