बनाया हाइड्रोलिक आर्म्स सिस्टमफोटो-16संवाददाता, बैकुंठपुरस्कूली बच्चों ने रिन्यूवेबुल एनर्जी व बेस्ट यूज ऑफ वेस्टेज विषय पर विज्ञान प्रदर्शनी लगा कर अपनी दिमागी करिश्मा दिखाया. प्रखंड के चमनपुरा सिंसई स्थित सीजीटी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. बच्चों ने अपनी प्रतिभा अलग-अलग ढंग से दिखाया. स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा स्कूली बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का लक्ष्य लिया गया. गुणवत्ता भारी मार्गदर्शन का आगाज दिखाया गया. इसमें हाइड्रोलिक आर्म्स, सुरक्षा, पद्धति, संयंत्र पर्यावरण संरक्षण संयंत्र व कई इलेक्ट्रॉनिक संयंत्रों को बनाया. पूरे सिस्टम को दिखा कर हाइड्रोलिक आर्म्स की जो तैयारी बच्चों ने की, वह आकर्षण का चीज रहा. बेहतर प्रस्तुति किये बच्चों में अंकित गुप्ता, शिवम सिंह, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार, विवेक कुमार, आकाश सोनी, शुभम सिंह, फैज अहमद, हर्ष अमन व आयुष को टॉपर्स पुरस्कार से नवाजा गया. बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए स्कूल के प्रबंधक हीरालाल वत्स ने आगे इससे भी अच्छा एक से बढ़ कर एक विज्ञानी टिप्सों से ज्ञान बढ़ाने की शुभकामनाएं दी. मौके पर शिक्षक अमित वर्मा, रविकांत श्रीवास्तव, शैलेंद्र तिवारी, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे. स्कूल के प्राचार्य बीके राय ने बताया स्कूल में बच्चों की एकेडमिक उपलब्धि के रूप में प्रतिवर्ष विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जाती है. इसकी बदौलत साइंस ओलिंपियाड में यहां के बच्चों की एक अलग पहचान है. सराहनीय रिजल्ट आता है.
कैंपस- विज्ञान प्रदर्शनी मे बच्चों ने दिखाया दिमागी करिश्मा
बनाया हाइड्रोलिक आर्म्स सिस्टमफोटो-16संवाददाता, बैकुंठपुरस्कूली बच्चों ने रिन्यूवेबुल एनर्जी व बेस्ट यूज ऑफ वेस्टेज विषय पर विज्ञान प्रदर्शनी लगा कर अपनी दिमागी करिश्मा दिखाया. प्रखंड के चमनपुरा सिंसई स्थित सीजीटी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. बच्चों ने अपनी प्रतिभा अलग-अलग ढंग से दिखाया. स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा स्कूली बच्चों की प्रतिभाओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement