साहेबपुरकमाल. मुंगेर आयुक्त के आदेश के बावजूद परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने में स्थानीय अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. इससे परचाधारी परेशान हैं. पीडि़त सनहा उत्तर पंचायत के मुशेचक निवासी वाल्मीकि पंडित ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि चार वर्ष पूर्व सरकार ने जिस जमीन का परचा हमें दिया है. उस जमीन पर आज तक दखल कब्जा नहीं दिलाया गया है. मामले को लेकर जब मुंगेर आयुक्त तक पहुंचे तो दखल दिलाने का आदेश जिलाधिकारी को दिया. जिलाधिकारी ने भी बलिया एसडीओ और डीसीएलआर को आदेश जारी कर दिया.सूचनानुसार सीओ को दखल दहानी कराने का आदेश दो माह पूर्व मिला.लेकिन आज तक दखल नहीं कराया गया.इस संबंध में अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद का कहना है कि इसके लिए सुरक्षा बल उपलब्ध कराने की मांग उच्चाधिकारी से चार बार किया गया.लेकिन सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराने की वजह से आदेश को अनुपालन आज तक नहीं हो पाया है.
जमीन पर दखल नहीं होने से परचाधारी परेशान
साहेबपुरकमाल. मुंगेर आयुक्त के आदेश के बावजूद परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने में स्थानीय अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. इससे परचाधारी परेशान हैं. पीडि़त सनहा उत्तर पंचायत के मुशेचक निवासी वाल्मीकि पंडित ने पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि चार वर्ष पूर्व सरकार ने जिस जमीन का परचा हमें दिया है. उस जमीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement