एनएच 31 पर बसस्टैंड के समीप सड़क हादसे में होटल जगदंबा के मालिक के पुत्र की गयी जानएक घंटे तक राष्ट्रीय उच्च पथ पर आवागमन ठप रहाबेगूसराय(नगर). नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर बसस्टैंड के समीप सड़क हादसे में होटल जगदंबा के मालिक रतनपुर निवासी नीरज कुमार के 22 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक अपनी मोटरसाइकिल से हरहर महादेव चौक से रविवार की रात में होटल पर जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त हादसे को लेकर रात्रि में लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय उच्च पथ पर आवागमन ठप रहा. दुर्घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस हादसे की जानकारी जैसे ही पीडि़त परिवार तक पहुंची, परिजनों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर पीडि़त परिवार को सांत्वना दिये. ज्ञात हो कि बेगूसराय शहर में गिर रही ट्रैफिक व्यवस्था के चलते इन दिनों लगातार एनएच 31 पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे लोगों में दहशत है. दो दिनों पूर्व भी अनियंत्रित ट्रक ने फल व्यवसायी को कुचल दिया था. इससे उसकी मौत हो गयी थी. यातायात व्यवस्था की उचित देखरेख के लिए शहर में प्रभारी भी नियुक्त किये गये हैं. इसके बाद भी दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है.
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत
एनएच 31 पर बसस्टैंड के समीप सड़क हादसे में होटल जगदंबा के मालिक के पुत्र की गयी जानएक घंटे तक राष्ट्रीय उच्च पथ पर आवागमन ठप रहाबेगूसराय(नगर). नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर बसस्टैंड के समीप सड़क हादसे में होटल जगदंबा के मालिक रतनपुर निवासी नीरज कुमार के 22 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement