वाशिंगटन : रीढ की हड्डी कथित तौर पर टूट जाने से इस्लामिक स्टेट प्रमुख अबु बकर अल बगदादी के अक्षम होने के चलते इस आतंकवादी समूह की शूरा परिषद इस सप्ताह एक नेता चुनेगी जो दिन प्रतिदिन के मामलों को संभालेगा.
Advertisement
अपाहिज और घायल बगदादी की जगह नया नेता चुनेगी आइएस: रिपोर्ट
वाशिंगटन : रीढ की हड्डी कथित तौर पर टूट जाने से इस्लामिक स्टेट प्रमुख अबु बकर अल बगदादी के अक्षम होने के चलते इस आतंकवादी समूह की शूरा परिषद इस सप्ताह एक नेता चुनेगी जो दिन प्रतिदिन के मामलों को संभालेगा. द डेली बीस्ट ने बताया कि बगदादी को इराक से कडी सुरक्षा में सीरियाई […]
द डेली बीस्ट ने बताया कि बगदादी को इराक से कडी सुरक्षा में सीरियाई शहर रक्का पहुंचा दिया गया है जो कि इस आतंकवादी संगठन की वास्तविक राजधानी भी है. दो महीने पहले छर्रे लगने से उसकी रीढ की हड्डी टूट गई थी और उसके बायां पैर ने काम करना बंद कर दिया था.
कहा जाता है कि बगदादी मानसिक तौर पर अलर्ट है और आदेश जारी कर सकता है. यद्यपि बगदादी की शारीरिक चोट के कारण तथाकथित इस्लामिक स्टेट की संचालक शूरा परिषद उसकी जिम्मेदारी संभालने वाला एक अस्थायी नेता चुनने के लिए अंतिम फैसला करने का बाध्य है.
परिषद एक ऐसा नेता चुनना चाहती है जो सीरिया और इराक के विभिन्न मोर्चो पर आ-जा सके और स्वघोषित खिलाफत में दिन प्रतिदिन के मामलों को संभाल सके. खबर में कहा गया है कि वह नेता बगदादी के नीचे एक सुपर डिप्टी, अरबी में ‘नायब अल मलिक’ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement