15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैंग्वेज लैब से छात्र होंगे लाभान्वित

हर्ष : बरौनी एपीएसएम कॉलेज में लैब की स्थापना पर किया गया सेमिनार मुख्य पार्षद ने की कॉलेज परिसर में एक हाइमास्क टावर व सभी बिजली के खंभों पर बल्व लगाने की घोषणा तसवीर- कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य व उपस्थित लोगतसवीर-2,3गढ़हारा . एपीएसएम कॉलेज, बरौनी परिसर में सोमवार को लैंग्वेज लैब की स्थापना की […]

हर्ष : बरौनी एपीएसएम कॉलेज में लैब की स्थापना पर किया गया सेमिनार मुख्य पार्षद ने की कॉलेज परिसर में एक हाइमास्क टावर व सभी बिजली के खंभों पर बल्व लगाने की घोषणा तसवीर- कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य व उपस्थित लोगतसवीर-2,3गढ़हारा . एपीएसएम कॉलेज, बरौनी परिसर में सोमवार को लैंग्वेज लैब की स्थापना की गयी. इस मौके पर सेमिनार का आयोजन प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. संचालन प्रो जीवानंद झा ने किया. लैंग्वेज लैब का उद्घाटन जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने किया. सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ शांडिल्य ने बताया कि लैंग्वेज लैब की स्थापना से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भाषा संबंधी ज्ञान में बढ़ोतरी होगी. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से इससे लाभान्वित होने की अपील की. मुख्य अतिथि के रू प में बीहट नगर पर्षद के मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने लैब की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के केंद्र खुलने से शैक्षणिक माहौल बनता है. मुख्य पार्षद श्री सिंह ने कॉलेज की आवश्यकता को देखते हुए कॉलेज परिसर में एक हाइमास्क टावर एवं सभी बिजली के खंभों पर बल्व लगाने की घोषणा की. उन्होंने आठ शौचालय का निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया. लैब खुलने से छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया. इस मौके पर एन ठाकुर, पवन चौधरी, प्रो विनोद सिन्हा, प्रो मृत्युंजय प्रसाद सिन्हा, दिनेश सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें