नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज बड़ी कामयाबी हासिल की. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने आतंकी संगठन लश्कर एर तोएबा के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश मे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की जानकारी आज सोमवार को दी.
बताया जा रहा है कि वह इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए भी काम करता था और कई आतंकी मामलों में वांछित है. पुलिस के अनुसार 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद इरफान नामक यह संदिग्ध कई रेल बम धमाकों में शामिल था. उसे बाद में गिरफ्तार किया गया था और उसने जेल में आठ वर्ष की सजा काटी थी.
वह पैरोल पर रिहा हुआ था और बाद में फरार हो गया. विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया, ‘‘इरफान इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए भी काम करता था और कई आतंकी मामलों में वांछित था. उसे लखनउ से गिरफ्तार किया गया.’’ पुलिस ने बताया कि इरफान को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा और पुलिस उससे आगे पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड की मांग करेगी.