सब इंस्पेक्टर सहित सैप का जवान घायल महिलाओं ने बोला टीम पर हमला
सीवान . सदर प्रखंड स्थित धनौती थाना क्षेत्र के धनौती गांव में रविवार को छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर सहित सैप का एक जवान घायल हो गया. घटना उस समय घटी जब उक्त गांव निवासी संदीप सिंह के यहां अवैध शराब निर्माण सहित उसकी बिक्री की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने धावा बोला.
मौके से टीम ने बड़ी मात्रा में देशी शराब की बरामदगी सहित संदीप के चाचा दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जैसे ही टीम दिग्विजय को ले जाने का प्रयास करने लगी, उसी वक्त संदीप के घर वालों सहित गांव वालों ने हमला कर दिया. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि इस हमले में सब इंस्पेक्टर मामूल रसीद सहित सैप का एक जवान घायल हो गया.
वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार दिग्विजय सिंह भाग निकला. वहीं थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने इस तरह की घटना से इनकार करते हुए कहा कि थाने को कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. इधर, उत्पाद विभाग की टीम पर हमले के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सीवान से विभाग के अन्य पदाधिकारी रवाना हो गये हैं.