12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत सब स्टेशन का निर्माण नहीं होने से आक्रोश

बरारी . प्रखंड में निर्माणाधीन 33000 केवीए का विद्युत पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य नहीं किये जाने पर बरारी प्रखंड के विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने नौ वर्षों से लंबित पावर सब स्टेशन के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों पर कई सवाल खड़े किये हैं. बरारी प्रखंड के विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी को […]

बरारी . प्रखंड में निर्माणाधीन 33000 केवीए का विद्युत पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य नहीं किये जाने पर बरारी प्रखंड के विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने नौ वर्षों से लंबित पावर सब स्टेशन के निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों पर कई सवाल खड़े किये हैं.

बरारी प्रखंड के विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए विद्युत पावर सब स्टेशन निर्माण को लेकर वर्ष 2005 से भूमि आवंटन के साथ कार्य आरंभ कराया गया था. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग के माध्यम से भवन निर्माण एवं चाहरदिवारी का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया.

लेकिन 33 हजार हाइवोल्टेज वायरिंग का कार्य पावर सब-स्टेशन परिसर में सब-स्टेशन निर्माण को लेकर कोई सामग्री नहीं दिलाये जाने से बरारी की जनता को विश्वास हो गया है कि विद्युत पावर सब-स्टेशन का निर्माण अब संभव नहीं दिख रहा. अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विश्वजीत भारती, उपाध्यक्ष उमेश सिंह निषाद, प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह, महेश सिंह, भोला सिंह, परविंदर सिंह, अरविंद सिंह, बापू समाजिक विकास संस्थान के अनिल कुमार सिंह, एन सिंह, नागेंद्र चौरसिया, कन्हैया कुमार, पप्पू अंसारी, अशोक मेहता, मिथलेश कुमार सिंह सहित लोगों ने बताया कि नौ वर्षों से लंबित विद्युत पावर सब-स्टेशन का निर्माण अब तक नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

जबकि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद, मुखिया, प्रखंड प्रमुख इन सभी जनप्रतिनिधियों के रहते हुए पावर सब-स्टेशन का निर्माण नहीं किया जाना, बरारी के जनता के साथ धोखा करना है. बरारी प्रखंड के विद्युत उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें