एजुकेशन एंड कैरियर फेयर में अंतिम दिन उमड़ी भीड़भव्यता के साथ समाप्त हुआ मेलादरभंगा. उज्ज्वल भविष्य की चिंता. उच्च शिक्षा में सबसे बेहतर और गुणवत्तापूर्ण संस्थान का चयन. प्रतिस्पर्द्धा की दौड.़ चकाचौंध से दूर रहकर उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए छात्र व अभिभावक हमेशा चिंतित और परेशान रहते हैं. आखिर सवाल कैरियर का जो है. इससे भला कोई कैसे समझौता कर सकता है. इस सभी परेशानी को प्रभात खबर ने बखूबी समझा. छात्र और अभिभावक को एक ही छत के नीचे बेहतर कॉलेज और यूनिवर्सिटी चुनने का अवसर दिया. इस अवसर का सबों ने खूब लाभ उठाया. दरभंगा के बेला मोड़ स्थित श्यामा रीजेंसी में लगे दो दिनों के एजुकेशन एंड कैरियर फे यर में छात्रों की उमड़ी भीड़ ने कार्यक्रम को लोकप्रिय बना दिया. शहर से लेकर गांव तक के छात्र-छात्राओं ने कैरियर फेयर में हिस्सा लिया. दो दिवसीय एजुकेशन फेयर के अंतिम दिन रविवार छुट्टी का दिन था. सुबह आठ बजे से ही स्टॉल पर छात्र-छात्राओं का आना शुरू हो गया. जैसे जैसे दिन चढ़ता गया कैरियर मेला में भी भीड़ बढ़ती गयी. कोई मेडिकल तो कोई छात्र इंजीनियरिंग में अपना नामांकन कराने के लिए जानकारी लेने लगे. कोई मास क म्युनिकेशन तो क ोई लॉ में एडमिशन के बारे में संस्थान के प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त की. मेला से निकलने के बाद छात्रों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव दिखे मानो वे यहां आकर पूरी तरह संतुष्ट हो गये. सभी छात्र-छात्राएं खुश होकर लौटे. सभी ने प्रभात खबर को इस कार्यक्रम के लिए थैंक्स दिया. वहीं हर साल इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता भी जतायी.
BREAKING NEWS
उज्ज्वल भविष्य की ओर छात्रों ने बढ़ाया कदम
एजुकेशन एंड कैरियर फेयर में अंतिम दिन उमड़ी भीड़भव्यता के साथ समाप्त हुआ मेलादरभंगा. उज्ज्वल भविष्य की चिंता. उच्च शिक्षा में सबसे बेहतर और गुणवत्तापूर्ण संस्थान का चयन. प्रतिस्पर्द्धा की दौड.़ चकाचौंध से दूर रहकर उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए छात्र व अभिभावक हमेशा चिंतित और परेशान रहते हैं. आखिर सवाल कैरियर का जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement