फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : गोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य प्रतिनिधि. मुंगेर वरिष्ठ नागरिक मंच के तत्वावधान में रविवार को बड़ा हनुमान मंदिर में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय ‘ हमारे समाज में बुजुर्गों की स्थिति ‘ था. गोष्ठी की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह ने की.उन्होंने कहा कि देश भर में इन दिनों वृद्ध नागरिकों की संख्या लगभग 8 करोड़ है. लगभग 15 प्रतिशत ऐसे निराश्रित बुजुर्ग हैं जिनको देखने वाला कोई नहीं है. अधिकतर पुरुष बुजुर्ग आत्म निर्भर भी हैं पर वे भी असुरक्षित जीवन जी रहे हैं. भारतीय समाज में संयुक्त परिवार की परंपरा रही है और उसकी धुरी वृद्ध जन रहे हैं. राष्ट्र एवं परिवार वृद्ध की उपेक्षा करता है तो वह संकटग्रस्त हो जायेगा. जिससे बचने का उपाय बुजुर्ग के पास ही होता है. विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज के समाज में वृद्ध उपेक्षित हो रहे हैं. युवा वर्ग जीवन के संघर्ष में इतना व्यस्त हो गया है कि उसे यह कर्तव्य का बोध नहीं हो रहा है कि जिन वृद्धों के प्रयास और बुद्धिमता से वह आज के संकट से लड़ने के लिए सक्षम है अथवा नहीं. प्रो. जयप्रकाश नारायण, उमेश नंदन कुमार, हर्ष नारायण झा ने कहा कि वैसे बुजुर्गों की स्थिति सबसे खराब है जो बच्चों के पढ़ाई व अन्य सुविधा पर सब जमा पूंजी खत्म कर दिया और अपने लिए कुछ नहीं बचा पाया. राजनाथ यादव ने कहा कि अमेरिका के बजट का एक बड़ा हिस्सा बुजुर्गों के कल्याण पर खर्च होता है. क्योंकि बुजुर्गों के पास अनुभव की अपार पूंजी है. लेकिन हमने उन्हें अनुपयोगी समझ कर सामाजिक पूंजी से अलग कर दिया है. मौके पर बैजंती देवी, अनिरुद्ध मिश्रा, प्रेमचंद्र चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
वरिष्ठ नागरिकों के पास अनुभव की अपार पूंजी
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : गोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य प्रतिनिधि. मुंगेर वरिष्ठ नागरिक मंच के तत्वावधान में रविवार को बड़ा हनुमान मंदिर में गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय ‘ हमारे समाज में बुजुर्गों की स्थिति ‘ था. गोष्ठी की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement