जिला दुसाध जाति की बैठक में कई निर्णय लिये गयेदुसाध जाति गुमला जिला युवा कमेटी का चुनाव 10 गुम 4 में बैठक में उपस्थित समाज के लोग.प्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला दुसाध जाति की बैठक बरटोली में रविवार को हुई. अध्यक्षता भोला राम ने किया. संरक्षक हरि राम पासवान मौजूद थे. सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ सदस्य नान्हू राम पासवान की डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान इलाज के अभाव में हुई मौत पर चर्चा की गयी. दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं दशकर्म व बारहवां में जो खर्च आयेगा, उसे समाज के लोग वहन करेंगे. बैठक में समाज को मजबूत करने पर बल दिया गया. इसके लिए दुसाध जाति जिला युवा कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मनोज पासवान को अध्यक्ष चुना गया. वहीं गंदुर पासवान को सचिव, अमरनाथ पासवान व दिलीप पासवान को उपाध्यक्ष, दुर्गा पासवान, संदीप पासवान व गोपाल पासवान को संगठन सचिव बनाया गया. वहीं जगरनाथ पासवान को कोषाध्यक्ष चुना गया. नये पदाधिकारियों का सभी लोगों ने स्वागत किया. वहीं जून माह के प्रथम सप्ताह में समारोह आयोजित कर युवा कमेटी को शपथ दिलायी जायेगी. संरक्षक हरि राम ने युवा कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि अब लगातार बैठक व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेवारी युवा कमेटी की होगी. समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलना है. समाज की अगली बैठक रविवार को सिसई रोड आवास में रखी गयी है. मौके पर मोहन पासवान, विनोद पासवान, राजेश पासवान, विजय पासवान, अजय पासवान, लखन पासवान, मुकेश पासवान, महेश पासवान सहित कई लोग थे.
:4:::: अध्यक्ष मनोज व सचिव गंदुर बने
जिला दुसाध जाति की बैठक में कई निर्णय लिये गयेदुसाध जाति गुमला जिला युवा कमेटी का चुनाव 10 गुम 4 में बैठक में उपस्थित समाज के लोग.प्रतिनिधि, गुमलागुमला जिला दुसाध जाति की बैठक बरटोली में रविवार को हुई. अध्यक्षता भोला राम ने किया. संरक्षक हरि राम पासवान मौजूद थे. सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ सदस्य नान्हू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement