फसल क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालयों में संचिकाओं की पदाधिकारियों ने की जांचतस्वीर-फसल क्षतिपूर्ति काम को देर रात तक निबटाते पदाधिकारी तस्वीर-8गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के किसानों को हुई फसल क्षति का भरपाई के लिए सरकार के द्वारा मुआवजा के रूप में क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने को लेकर रविवार को भी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में कार्य निबटाये गये. इस सिलसिले में रविवार की सुबह से ही एसडीओ, बखरी अमित कुमार भी प्रखंड कार्यालय में पहुंच कर इस मामले से जुड़ीं फाइलों की जांच की. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात करीब तीन बजे तक किसानों से प्राप्त क्षतिपूर्ति आवेदनों को निष्पादित किया गया.* 13 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाना है क्षति पूर्ति राशि * प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों से कुल 3807 किसानों ने दिये हैं आवेदन.जिसमें शनिवार तक 297 किसानों के बीच राशि का वितरण किया गया.किसानों ने पंचायत बार दिये हैं आवेदन जो निम्नांकित है.1. मालीपुर पंचायत-425 किसान2. कोरैय पंचायत-611 किसान3. गढ़पुरा पंचायत-511 किसान4. दुनही पंचायत-460 किसान5. रजौड़ पंचायत-368 किसान 6.कुम्हारसों पंचायत-350 किसान7. सोनमा पंचायत-380 किसान8. कोरियमा पंचायत-280 किसान9.मौजी हरिसिंह पंचायत-422 किसान
BREAKING NEWS
देर रात निबटाये गये आावेदन
फसल क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालयों में संचिकाओं की पदाधिकारियों ने की जांचतस्वीर-फसल क्षतिपूर्ति काम को देर रात तक निबटाते पदाधिकारी तस्वीर-8गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के किसानों को हुई फसल क्षति का भरपाई के लिए सरकार के द्वारा मुआवजा के रूप में क्षतिपूर्ति राशि दिये जाने को लेकर रविवार को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement