21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के कोलाबा देवी इलाके में चार मंजिला इमारत में आग लगी, दो फायर ब्रिगेड कर्मचारी की मौत, दो की हालत गंभीर

मुंबईः कोलाबा देवी इलाके में शनिवार को चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने के दौरान फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि दोनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई […]

मुंबईः कोलाबा देवी इलाके में शनिवार को चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने के दौरान फायर ब्रिगेड के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि दोनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

मुंबई के कोलाबा देवी इलाके में चार मंजिला इमारत में आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया पहुंची लेकिन गलियों के संकीर्ण होने के कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आग लगने के बाद अचानत इमारत ढह गयी जिसकी चपेट में आने से दो दमकल कर्मचारियों की मौत हो गयी.
मुंबई फायर ब्रिगेड टीम के 4 अधिकारी बुरी तरह झुलस गए. इस हादसे में एडीशनल फायर ऑफिसर संजय वामन राने और स्टेशन ऑफिसर महेन्द्र देसाई की मौत हो गई. जबकि मुंबई फायर ब्रिगेड की चीफ सुनिल नेसरेकर और डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुधीर अमीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें