मुंगेर: केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री निहाल चंद्र का शनिवार को मुंगेर आगमन पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. वे प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के उद्घाटन के संदर्भ में भागलपुर जा रहे थे.
मंत्री निहाल चंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है. इसके तहत जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन-धन योजना के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को बैंक से जोड़ा गया.
वहीं अब बैंक के माध्यम से न्यूनतम प्रीमियम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रारंभ किया गया है. इन सभी योजनाओं का लाभ बैंक के खाते से ऑटो डेविड के द्वारा किया जायेगा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सिर्फ 12 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ लोगों को मिलेगा. जबकि जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख का जीवन बीमा का लाभ लोगों को मिलेगा.