22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में सब्जी व्यवसायी की मौत, सड़क निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर मामला दर्ज

बोकारो: सेक्टर 12 स्थित सतनपुर से तेतुलिया बस्ती के बीच हो रहे सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने व कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. घटना की प्राथमिकी सेक्टर चार, लक्ष्मी मार्केट, प्लॉट संख्या बी-01 निवासी एसके इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रोपराइटर राजेश कुमार साही ने […]

बोकारो: सेक्टर 12 स्थित सतनपुर से तेतुलिया बस्ती के बीच हो रहे सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने व कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है. घटना की प्राथमिकी सेक्टर चार, लक्ष्मी मार्केट, प्लॉट संख्या बी-01 निवासी एसके इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रोपराइटर राजेश कुमार साही ने दर्ज कराया है. मामले में टुला सिंह, छोटू सिंह, मंटू सिंह, धनंजय सिंह, मनोज सिंह व 20-25 अज्ञात ग्रामीणों को अभियुक्त बनाया गया है.

घटना गत सात मई की है. राजेश के अनुसार, एचएससीएल कंपनी को उक्त सड़क का निर्माण करने का कार्यादेश मिला है. सतनपुर व तेतुलिया गांव के बीच 2.6 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. एचएससीएल कंपनी ने सड़क निर्माण का ठेका एसके इंटरप्राइजेज को दिया है. उन्होंने बताया कि कंपनी के कर्मचारी जब सड़क निर्माण का काम कर रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत होकर आरोपित हरवे-हथियार से लैस होकर कार्य स्थल पर पहुंचे और गाली-गलौज व मारपीट कर कर्मियों को बंधक बना लिया.

गाड़ी की चाबी भी छीन ली. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची. कार्यस्थल पर बंधक बनाये गये कर्मियों व सड़क निर्माण कार्य में लगे मशीन को छुड़ाया गया. ग्रामीण जिस जमीन पर सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं, वह बोकारो इस्पात संयंत्र की जमीन है. अभियुक्तों पर हरवे-हथियार से लैस होकर गाली-गलौज करने, पॉकेट से चाबी छीनने, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. घटना के कारण फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य बाधित है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें