नयी दिल्लीः भारतीय नेवी के बेड़े में अब आईएनएस सरदार पटेल भी शामिल हो गया है. इसके शामिल होने से नौसेना की ताकत काफी बढ़ गयी है. इसकी खास बात यह है कि इस युद्धपोत को भारत में ही तैयार किया गया है. इस युद्धपोत में कई खुबियां है इतना ही नहीं माना जा रहा है कि यह सबसे नया है.
इस युद्धपोत को गुजरात के पोरबंदर में तैनात किया गया है. भारतीय नौसेना को यहां नया नेवल बेस भी मिल गया है. नेवी चीफ एडमिरल आर के धवन ने कहा कि गुजरात के तटों पर जहाज, पनडुब्बी और वायुयान तैनात कर दिये गए हैं। आइएनएस सरदार पटेल भारतीय नौसेना को गुजरात में अपनी बुनियादी सुविधाओं और संगठन के प्रभाव को बढ़ाने के लिए सक्षम है.