दुमका . सरकारी बस स्टैंड को कब्जे से मुक्त कराने के बाद पुलिस बलों ने लगभग चार घंटे की कार्रवाई के दौरान न सिर्फ वहां से तिरपाल, दरी और खाने-पीने के सामान को बरामद किया, बल्कि रोशनी की व्यवस्था के लिए खरीदे गये बिल्कुल नये जनरेटर, बिजली के तार सहित कई अन्य चीजें बरामद की. इसके अलावा वहां से बड़ी संख्या में बांस-बल्ले भी बरामद किये गये, जिसका उपयोग घेराबंदी करने के लिए होनेवाला था. बांस के पतली कमाची भी बरामद की गयी, जो तीर बनाने के लिए तैयार किया गया था. बड़ी तादाद में तीर धनुष, तमाक और दूसरी चीजें बरामद हुई.———————-गिरफ्तारी के बाद ले गयी पुलिस जामादुमका . सरकारी बस पड़ाव में अतिक्रमण हटाने के बाद गिरफ्तार किये गये सभी महिलाओं एवं पुरुषों को जामा थाना ले जाया गया. वहीं उनके लिए खाना बनवाया गया. जिले के एसपी अनूप टी मैथ्यू भी दोपहर बाद जामा पहुंचे और पूछताछ की.
अतिक्रमण प्रकरण// तीर-धनुष, कुल्हाड़ी, जनरेटर, तिरपाल सहित कई सामान जब्त
दुमका . सरकारी बस स्टैंड को कब्जे से मुक्त कराने के बाद पुलिस बलों ने लगभग चार घंटे की कार्रवाई के दौरान न सिर्फ वहां से तिरपाल, दरी और खाने-पीने के सामान को बरामद किया, बल्कि रोशनी की व्यवस्था के लिए खरीदे गये बिल्कुल नये जनरेटर, बिजली के तार सहित कई अन्य चीजें बरामद की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement