(तसवीर ट्रैक पर है)असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना पर कार्यशालामुख्य संवाददातारांची : रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि ऐसी कार्यशाला जिला से पंचायत व वार्ड स्तर तक होना चाहिए , जिसके माध्यम से कोई भी कर्मकार निबंधन से छूटे नहीं. योजना का लाभ सभी कर्मकारों को मिले. असंगठित कर्मकारों में स्वरोजगार से जुड़े कर्मकार आते हैं, जिनकी ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार रुपये मासिक तथा शहरी क्षेत्र में 12 सौ रुपये मासिक आय हो या वे 2़5 एकड़ तक भूमि वाला कृषक हो. इसके साथ मजदूरी करने वाले वैसे कर्मकार जिनकी आय छह हजार रुपये मासिक हो वे भी असंगठित कर्मकारों की श्रेणी में आते हैं. श्रीमती लकड़ा जिला समाहरणालय में झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2014 से संबंधित कार्यशाला का उदघाटन कर रही थीं. इस अवसर पर डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक रामलखन गुप्ता व उप श्रमायुक्त उमेश प्रसाद सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.एक दिवसीय कार्यशाला में बताया गया कि वैसे व्यक्ति जो कारखाना में कार्य कर रहे हों, जहां 10 से कम मजदूर कार्य करते हों उनका निबंधन ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ व सीओ तथा शहरी क्षेत्र में श्रम अधीक्षक के माध्यम से किया जा सकता है. निबंधन के लिए आधार संख्या, मोबाइल नंबर तथा खाता संख्या उपलब्ध कराना होगा. निबंधित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. इस अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के मनमोहन प्रसाद, सहायक श्रमायुक्त राजेश प्रसाद, बीडीओ, सीओ, जिला परिषद के सदस्य, वार्ड पार्षद, सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
योजनाओं का लाभ सभी कर्मकारों को मिले : मेयर
(तसवीर ट्रैक पर है)असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना पर कार्यशालामुख्य संवाददातारांची : रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि ऐसी कार्यशाला जिला से पंचायत व वार्ड स्तर तक होना चाहिए , जिसके माध्यम से कोई भी कर्मकार निबंधन से छूटे नहीं. योजना का लाभ सभी कर्मकारों को मिले. असंगठित कर्मकारों में स्वरोजगार से जुड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement