19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलामी के विरोध में प्रदर्शन

सिमडेगा : बालू घाट नीलामी के विरोध में असीम हेरेंज, अलफोंस मुंडू व प्रदीप टोप्पो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने समाहरणालय के निकट प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण बालू घाट की नीलामी पर पूर्णत: रोक लगाने की मांग कर रहे थे.ग्रामीणों का कहना था कि बालू घाट की नीलामी से पर्यावरण को खतरा है […]

सिमडेगा : बालू घाट नीलामी के विरोध में असीम हेरेंज, अलफोंस मुंडू व प्रदीप टोप्पो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने समाहरणालय के निकट प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण बालू घाट की नीलामी पर पूर्णत: रोक लगाने की मांग कर रहे थे.ग्रामीणों का कहना था कि बालू घाट की नीलामी से पर्यावरण को खतरा है तथा बालू की कमी से जल स्तर में गिरावट आयेगी.

ग्रामीणों का यह भी कहना था कि भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची की धारा 244(1) के अनुसार ग्राम सभा का अधिकार का हनन हो रहा है. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से असीम सेम सोरेंग, अतुल केरकेट्टा, रोहित ,रतन लकड़ा, राकेश केरकेट्टा,जयंत लकड़ा, जीवन मसीह किंडो, सिलवेस्तर तिर्की, अंतोनी डंुगडंुग, रोबर्ट डंुगडंुग, तेलेस्फोर डंुगडंुग, सुप्रियन तिर्की, विनय खेस, शहदेव गोंड, मंजुला टोप्पो, सुहाती सोरेंग, लीली ग्रेस डंुगडंुग, सरिता कुल्लू, विक्टोरिया बाड़ा, संगेन कुजूर, मनिला बाड़ा, सेबिला केरकेट्टा, तरसिया डंुगडंुग, मेरी ,जुलियाना डंुगडंुग, जयवर्धन बाड़ा, रणुका केरकेट्टा , प्रभा टोप्पो, सुजाता केरकेट्टा के अलावा अन्य लोग शामिल थे. इससे संबंधित उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें