लखनऊ : माफिया सरगना दाऊद इब्राहीम को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर लगातार हमलों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वह जल्द ही इस सिलसिले में संसद में बयान देंगे. अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर आये सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दाऊद को लेकर उठे विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि चूंकि संसद का सत्र जारी है लिहाजा वह इस बारे में सोमवार या मंगलवार को सदन में बयान देंगे.
Advertisement
दाऊद प्रकरण में जल्द ही संसद में बयान दूंगा : राजनाथ सिंह
लखनऊ : माफिया सरगना दाऊद इब्राहीम को लेकर केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर लगातार हमलों के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वह जल्द ही इस सिलसिले में संसद में बयान देंगे. अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ के दौरे पर आये सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से […]
गत पांच मई को सरकार ने लोकसभा में दिये गये बयान में कहा था कि उसे दाऊद इब्राहीम के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसका पता लगने पर उसके प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरु की जाएगी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हरिभाई पर्थीभाई चौधरी ने कहा था कि दाऊद मुम्बई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अभियुक्त है और उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी हुआ है.
उन्होंने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद के खिलाफ विशेष नोटिस जारी किया है. दाउद का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है. उसका पता लगते ही प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement