7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवर्तन प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर अनशन

बैरगनिया : सीओ जगदीश पासवान द्वारा प्रवर्तन प्रमाण पत्र नहीं देने पर जमुआ पैक्स अध्यक्ष पूरण प्रसाद शाही शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अनशन पर बैठ गये. श्री शाही को सदर एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय परिसर में अनशन नहीं करने की बात कही थी. बावजूद वे परिसर में अनशन शुरू कर दिये. बीडीओ ने […]

बैरगनिया : सीओ जगदीश पासवान द्वारा प्रवर्तन प्रमाण पत्र नहीं देने पर जमुआ पैक्स अध्यक्ष पूरण प्रसाद शाही शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अनशन पर बैठ गये. श्री शाही को सदर एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय परिसर में अनशन नहीं करने की बात कही थी. बावजूद वे परिसर में अनशन शुरू कर दिये. बीडीओ ने टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है.
बिना टेंट के पैक्स अध्यक्ष अनशन पर बैठे हैं. उनके समर्थन में वहां पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ईश्वर चंद्र दीन व अन्य पैक्सों के अध्यक्ष मौजूद दिखे.
पैक्स अध्यक्ष का है कहना
पैक्स अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि राज्य सरकार 31 मार्च तक प्रवर्तन प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया था. इसमें सीओ द्वारा आनाकानी की गयी, जिसके चलते पैक्सों में तीन हजार क्विंटल धान पड़ा रह गया. वहीं मिलों में दो हजार क्विंटल चावल पड़ा हुआ है.
समय-सीमा समाप्त होने का हवाला देकर प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि प्रमाण पत्र के लिए 19 अप्रैल को धरना दिया गया था और अनशन करने की चेतावनी दी गयी थी. डीएम डॉ प्रतिमा के निर्देश पर डीसीएलआर सदर संदीप कुमार व बीडीओ आशुतोष आनंद ने गोदाम में धान की जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी थी. बावजूद प्रवर्तन प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया.
मौजूद रहे कई पैक्स अध्यक्ष
अनशन के दौरान श्री शाही के समर्थन में मौके पर मौजूद रहने वालों में पैक्स अध्यक्ष क्रमश: रामजनम साह, करूणाकर चौधरी, हरेंद्र झा, गौरी शंकर प्रसाद, एबरार अली खां, हृदय नारायण चौधरी, अमरनाथ प्रसाद जायसवाल, मो कमर खां व राजेश कुमार अन्य शामिल हैं.
विधि-व्यवस्था बनाये रखने को मौके पर अवर निरीक्षक शकील अहमद पुलिस बल के साथ मौजूद थे. बताया गया है कि प्रखंड को 15 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य था, जिसमें से नौ हजार क्विंटल धान की खरीद हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें