Advertisement
आज से डॉक्टर करेंगे दो दिनों की हड़ताल
मुजफ्फरपुर : पावर हाउस चौक स्थित भवानी शंकर नर्सिंग होम में हुई तोड़ फोड़ के विरोध में डॉक्टर दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. इसका निर्णय शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. डॉक्टरों का कहना था कि वीडियो फुटेज होने के बावजूद डॉ दुर्गा शंकर के क्लीनिक में तोड़ फोड़ करने […]
मुजफ्फरपुर : पावर हाउस चौक स्थित भवानी शंकर नर्सिंग होम में हुई तोड़ फोड़ के विरोध में डॉक्टर दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. इसका निर्णय शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में लिया गया.
डॉक्टरों का कहना था कि वीडियो फुटेज होने के बावजूद डॉ दुर्गा शंकर के क्लीनिक में तोड़ फोड़ करने वालों की पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की है. इस कारण वे दो दिनों तक जिले के डॉक्टर अपना क्लीनिक व नर्सिग होम बंद रखेंगे. हड़ताल शुक्रवार की 12 रात से ही शुरू हो जायेगा.बैठक की अध्यक्षता आइएमए के अध्यक्ष डॉ एमएम रहीम ने की. इस मौके पर एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर, डॉ बीके राय, डॉ रामगोपाल जैन, डॉ उपेंद्र प्रसाद, डॉ पल्लवी राय, डॉ संजय कुमार मौजूद थे.
हड़ताल से प्रभावित नहीं रहेगा सरकारी अस्पताल: डॉक्टरों की हड़ताल से सरकारी अस्पताल पर कोई प्रभाव नहीं होगा.सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच मरीजों के लिए खुला रहेगा. इस दौरान यहां आने वाले मरीजों को असुविधा नहीं होगी. सरकारी डॉक्टरों के संगठन भासा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि जिले में होने वाली हड़ताल को देखते हुए वे सरकारी स्तर पर और बेहतर व्यवस्था का प्रबंध कर रहे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement