Advertisement
नैहाटी जूट मिल बंद 3500 श्रमिक बेरोजगार
श्रमिकों ने शुक्रवार सुबह किया विरोध प्रदर्शन कोलकाता : उत्पादन में घाटा का कारण दिखाकर नैहाटी जूट मिल के प्रबंधन ने शुक्रवार को मिल में ‘सस्पेंशन ऑफ वर्क्स’ का नोटिस लगा दिया. इससे मिल में कार्यरत साढ़े तीन हजार से ज्यादा श्रमिक बेकार हो गये. मिल बंद करने के खिलाफ श्रमिकों ने सुबह विरोध प्रदर्शन […]
श्रमिकों ने शुक्रवार सुबह किया विरोध प्रदर्शन
कोलकाता : उत्पादन में घाटा का कारण दिखाकर नैहाटी जूट मिल के प्रबंधन ने शुक्रवार को मिल में ‘सस्पेंशन ऑफ वर्क्स’ का नोटिस लगा दिया. इससे मिल में कार्यरत साढ़े तीन हजार से ज्यादा श्रमिक बेकार हो गये. मिल बंद करने के खिलाफ श्रमिकों ने सुबह विरोध प्रदर्शन किया.
घटना के विरोध में हाजीनगर के घोषपाड़ा पर अवरोध भी किया गया. बताया जाता है कि गत दो दिनों से प्रबंधन और श्रमिकों के बीच विवाद चल रहा था. प्रबंधन ने कई दिन पहले नोटिस लगा दिया था कि मिल में सात दिन के स्थान पर सिर्फ छह दिन ही काम होगा.
इसके बाद से मिल बंद होने की आशंका थी. काम के एक दिन की इस कटौती को लेकर मालिक और श्रमिकों के बीच विवाद चल रहा था. गौरतलब है कि गुरुवार को भाटपाड़ा में रिलायंस जूट मिल में सस्पेंशन ऑफ वार्क्स का नोटिस जारी कर दिया था. एक के बाद एक जूट मिल के बंद होने से श्रमिकों के रोष है. मिल गेट के सामने अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को मिल प्रबंधन और श्रमिक यूनियन की बैठक भी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement