13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसी रैक प्वाइंट पर सुविधाओं का अभाव

मानसी. स्थानीय जंकशन के रैक प्वाइंट बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. जबकि यहां से रेल विभाग को अच्छी राजस्व होती है. रैल प्वाइंट का फर्श जर्जर हो गया है. जगह जगह गड्ढे बन गये हैं. जहां हल्की बारिश में पानी जमा हो जाता है. इसके अलावा पूरब से पश्चिम तक रैक प्वाइंट के सड़क गिट्टी […]

मानसी. स्थानीय जंकशन के रैक प्वाइंट बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. जबकि यहां से रेल विभाग को अच्छी राजस्व होती है. रैल प्वाइंट का फर्श जर्जर हो गया है. जगह जगह गड्ढे बन गये हैं. जहां हल्की बारिश में पानी जमा हो जाता है. इसके अलावा पूरब से पश्चिम तक रैक प्वाइंट के सड़क गिट्टी उखड़ गया है. रैक प्वाइंट के एप्रोच पथ के पश्चिमी भाग में जो रैक प्वाइंट पर आने का मुख्य मार्ग है . वहां भी गड्ढे निकल आये है. यहां व्यापारियों के बैठने के लिए व्यापारी कक्ष बनाया गया है. जहां सीजन से माल से भड़ा रहता है. इससे व्यापारियों के बैठने में भी असुविधा होता है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष 14-15 में रैक प्वाइंट से 60 माल ट्रेनों में मक्के का लोडिंग हुआ था. जिससे रेलवे को 19 करोड़ एक लाख 98 हजार 848 रुपये का राजस्व मिला . कहते है व्यापारी व्यापारी मुकेश कुमार यादव,वकील यादव, दीपक कुमार विद्यार्थी, रंजीत यादव, अमित यादव सहित दर्जनों व्यवसायी ने बताया कि स्थानीय जंकशन से पिछले बार सरकार को राजस्व करोड़ में मिला, लेकिन व्यापारियों के सुविधा नहीं के बराबर है. रैक प्वाइंट के फर्श पूरब से पश्चिमी तक जर्जर हो गया है. कई जगहों पर तो बड़े बड़े गड्ढे हो गये है.हल्की भी बारिश में जल जमाव हो जाता है. जिससे रैक प्वाइंट पर मक्के ले जाने एवं रखने में काफी परेशानी होता है. बरसात में मक्के को पानी से बचाने के लिए भी कोई समुचित सुविधा नहीं है. पानी में मक्का भीगने से सड़ जाता है. जो बचता है उसका नमी कम होता है. जिससे उसका भाव भी कम हो जाता है. जिससे मक्के की उचित मूल्य नहीं मिल पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें