प्रभात इंपैक्ट — मेरिडियन कंस्ट्रक्शन व गणपति डेवलपर्स के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण का मामला– नगर आयुक्त ने दिया आदेशसंवाददाता,पटनाडाकबंगला चौराहा पर बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर अवैध रूप से बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मामले में 21 दिन बाद नगर निगम की नींद टूटी है. अवैध निर्माण को लेकर ‘प्रभात खबर ‘ ने 17 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक लगातार अभियान चला कर नगर निगम का ध्यान आकृष्ट कराया था. इसके बाद नगर आयुक्त जय सिंह ने 8 मई को आदेश जारी कर नूतन राजधानी उत्तरी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को उक्त भवन की फिर से मापी का आदेश दिया है. नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता को कहा है कि उक्त भवन की अद्यतन मापी कर नगर आयुक्त कार्यालय से पारित मापी प्रतिवेदन से मिलान करें. उन्होंने इस मिलान के दौरान पाये जाने वाले अतिरिक्त निर्माण की मापी व स्केच के साथ सात दिन के अंदर प्रतिवेदन की मांग की है. क्या है मामला मालूम हो कि डाकबंगला पेट्रोल पंप के सामने मेरिडियन कंस्ट्रक्शन व गणपति डेवलपर्स के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अवैध हिस्सों को नगर आयुक्त कोर्ट ने पिछले साल अगस्त में ही तोड़ने का आदेश दिया था. आठ महीने में अवैध हिस्सा टूटना तो दूर अंदर ही अंदर इसका निर्माण पूरा कर लिया गया. भवन के बेसमेंट व ग्राउंड फ्लोर से लेकर ऊपर के दो भवन में अनियमितता पायी गयी है और आयुक्त कोर्ट ने तोड़ने का आदेश दिया है. नगर निगम ट्रिब्यूनल में मामला लंबित होने के बावजूद निर्माण जारी रखा गया.
21 दिन बाद टूटी नींद, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की फिर से होगी मापी,सं
प्रभात इंपैक्ट — मेरिडियन कंस्ट्रक्शन व गणपति डेवलपर्स के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण का मामला– नगर आयुक्त ने दिया आदेशसंवाददाता,पटनाडाकबंगला चौराहा पर बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर अवैध रूप से बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मामले में 21 दिन बाद नगर निगम की नींद टूटी है. अवैध निर्माण को लेकर ‘प्रभात खबर ‘ ने 17 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement