17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक में जनसमस्याओं पर हुई चर्चा

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य प्रतिनिधि , मुंगेर सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को किला परिसर स्थित भाकपा कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने की. बैठक में स्वास्थ्य-शिक्षा के साथ ही आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें व्यापक […]

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य प्रतिनिधि , मुंगेर सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को किला परिसर स्थित भाकपा कार्यालय में हुई. उसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने की. बैठक में स्वास्थ्य-शिक्षा के साथ ही आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें व्यापक सुधार करवाते हुए आम जनता के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. आम जनता और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के बीच समन्वय स्थापित करने एवं प्रशासनिक सक्रियता को गति देने के लिए सभी दल के प्रमुखों की एक कमेटी का गठन किया गया. जो प्रशासन के उच्चाधिकारी से मिल कर समस्याओं के निदान के लिए कारगर पहल करेंगे. निजी विद्यालयों में फीस बढ़ोतरी, री एडमिशन के नाम पर अभिभावकों को आर्थिक बोझ एवं अन्य मुद्दों पर भी गंभीर चंता प्रकट की गयी. चिकित्सकों को अपने कर्तव्यों से विमुख होने, बेतहाशा फीस वृद्धि सहित आम गरीब जनता के शोषण का भी मुद्दा उठा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनहित से जुड़े मुद्दे पर सुधार के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति ठोस और कारगर कदम उठायेगी. बैठक के माध्यम से चिकित्सकों से सेवा बहाल करने की अपील की गयी. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, भाकपा सचिव दिलीप कुमार, भाजपा के नगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राकेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें