2014-15 व उसके पूर्व की योजनाएं जो चालू होने स्थिति में है उसे छोड़ कर सभी होंगे रद्दटेसजुडि़या पंचायत के रोजगार सेवक से कारण पृच्छाप्रतिनिधि, नाला प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2014-15 में एवं उसके पूर्व की स्वीकृत योजना जो चालू होने स्थिति में है उसे छोड़ कर अन्य सभी योजनाओं को रद्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित योजनाओं की वर्षवार, पंचायतवार, कुल योजनाओं की सूची जमा करने का निर्देश दिया. बुटबेडि़या पंचायत के जुडिडंगाल गांव में लंबित सिंचाई कूप पंचायत सचिव ओबीलाल हेंब्रम को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. संबंधित पंचायत की मुखिया द्वारा 15 दिन का समय पूर्व में ही मांगा गया था. उसके बावजूद कार्य अब तक पूर्ण नहीं हुआ. टेसजुडि़या पंचायत के रोजगार सेवक को बिना सूचना के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण पृच्छा की गयी. मनरेगा योजना एवं पीएचइओ के कंवर्जेंस से शॉकपीट निर्माण किया जायेगा. शॉकपीट निर्माण की सूची कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश लिया. पशुपालन विभाग के कंवर्जेंस द्वारा पशु शेड निर्माण एवं कृषि विभाग के कंवर्जेंस से डोभा या थ्रेसिंग फ्लोर आदि कार्य किया जायेगा. 13वें वित्त आयोग का कुल पेंडिंग योजना की सूची तैयार कर जमा करने, विद्याधर पांडे को वर्तमान पंचायत सचिव को कागजात हेंडओवर करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बीसीओ देवनारायण रविदास, जीपीएस अनिल कुमार, बीपीओ मरियस मुर्मू, जेई सरजु दास, एचएन शर्मा, पंस महेश सिन्हा, विश्वजीत दुबे, चंचल दास, विवेक यादव, अजय किस्कू उपस्थित थे. …………………………………फोटो: 08 जाम 13 बैठक करते बीडीओ
BREAKING NEWS
ओके….. बीडीओ ने की सप्ताहिक बैठक
2014-15 व उसके पूर्व की योजनाएं जो चालू होने स्थिति में है उसे छोड़ कर सभी होंगे रद्दटेसजुडि़या पंचायत के रोजगार सेवक से कारण पृच्छाप्रतिनिधि, नाला प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement