लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परिकल्पना ‘मेक इन इंडिया’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे निवेश के सापेक्ष होने वाला मुनाफा देश से बाहर चला जाएगा.
मुख्यमंत्री ने यहां समाजवादी व्यापार सभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा आयोजित व्यापारी पंचायत में कहा कि मेक इन इंडिया के तहत विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने पर बल दिया जा रहा है, लेकिन विदेश से आने वाले निवेश से होने वाला लाभ भी बाहर चला जाएगा.
उन्होंने कहा कि इसीलिए उनकी सरकार ‘मेक इन यूपी’ को प्रोत्साहित कर रही है, ताकि लाभ का पुनर्निवेश प्रदेश में ही हो. अखिलेश ने कहा कि जिस प्रकार से भारत एक बडा बाजार है, उसी प्रकार लगभग 22 करोड आबादी वाला उत्तर प्रदेश भी एक विशाल बाजार है.
उन्होंने कानपुर, आगरा एवं भदोही का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार अच्छी तरह समझती है कि अगर अपने देश के उद्यमियों को ही पर्याप्त सुविधाएं दे दी जाए तो बडी संख्या में निवेश संभव हो सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश ने काफी तरक्की की है लेकिन हमारे कुछ पडोसी तथा अफ्रीकी देशों को छोडकर शेष दुनिया काफी आगे जा चुकी है. तेजी से प्रगति के लिए देश एवं प्रदेश के उद्यमियों को एक बाजार में तब्दील दुनिया के चरित्र को समझना होगा और उसी अनुरुप कदम उठाते हुए तेजी से काम करना होगा.