15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के पास से लुटेरे गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने दो किलो गांजा व बाइक किया जब्तशहर में कई लूटकांड को दे चुके हैं अंजामबैंक में जाल बिछा कर ग्राहकों को बनाते थे निशानाफोटो-20संवाददाता, गोपालगंजशहर के बैंकों में जाल बिछा कर ग्राहकों को लूटने वाले गैंग के दो सदस्य को पुलिस ने गांजा और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. शहर के मौनिया […]

पुलिस ने दो किलो गांजा व बाइक किया जब्तशहर में कई लूटकांड को दे चुके हैं अंजामबैंक में जाल बिछा कर ग्राहकों को बनाते थे निशानाफोटो-20संवाददाता, गोपालगंजशहर के बैंकों में जाल बिछा कर ग्राहकों को लूटने वाले गैंग के दो सदस्य को पुलिस ने गांजा और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. शहर के मौनिया चौक स्थित स्टेट बैंक में दोनों लुटेरा एक ग्राहक को निशाना बनाये हुए थे. दूसरे ग्राहक की नजर लुटेरों पर पड़ी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. शहर में पहले से हो रही लगातार लूट की घटना से पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह को सादे भेष में जवानों को बैंकों के ईद-गिर्द तैनात करने का निर्देश दिया था. इस बीच स्टेट बैंक से दो लुटरों को दबोचा गया. हालांकि दो अन्य लुटेरा गैंग के सदस्य भागने में सफल रहे. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक किलो गांजा तथा पैकेट से नशीला पाउडर बरामद किया है तथा एक अपाची बाइक बरामद हुई है. पटना के रहनेवाले हैं लुटेरे दोनों लुटेरे राजधानी पटना के आर ब्लॉक चौराहा के रेलवे रोड, कोतवाली थाने के अनिकेत पांडेय तथा पंकज कुमार है. जबकि मनोज एवं सुनील भागने में सफल रहा. अनिकेत की माने तो वह दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पैकेट में खुजली करने वाले पाउडर रखते हैं. यदि कोई ग्राहक बैंक से पैसा निकालते है, तो एक-दूसरे को इशारों में समझा कर पीछे लग जाते है तथा मौका मिलते ही लुटेरों उनके बैग या झोला लेकर भाग जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें