17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरू को मिला बेस्ट कुकिंग का अवार्ड

मदर्स डे पर मॉण्टेसरी स्कूल में हुआ कुकिंग कॉन्टेस्टलाइफ रिपोर्टर@पटनापनीर चिल्ली, पेस्ट्रीज, बेसन का हलवा जैसे लजीज व्यंजन की लाजवाब खुशबू मॉण्टेसरी स्कूल के परिसर में मिली, जहां शुक्रवार को मदर्स डे के अवसर पर कुकिंग कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया. इस कॉन्टेस्ट में 30 स्टूडेंट्स की मम्मियों ने भाग लिया. सभी को लजीज व्यंजन बनाना […]

मदर्स डे पर मॉण्टेसरी स्कूल में हुआ कुकिंग कॉन्टेस्टलाइफ रिपोर्टर@पटनापनीर चिल्ली, पेस्ट्रीज, बेसन का हलवा जैसे लजीज व्यंजन की लाजवाब खुशबू मॉण्टेसरी स्कूल के परिसर में मिली, जहां शुक्रवार को मदर्स डे के अवसर पर कुकिंग कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया. इस कॉन्टेस्ट में 30 स्टूडेंट्स की मम्मियों ने भाग लिया. सभी को लजीज व्यंजन बनाना था. इसे बनाने के लिए हर किसी को एक घंटे का समय दिया गया. सभी मम्मियां व्यंजन बनाने में काफी व्यस्त नजर आयीं. सभी ने कैंपस को ही किचन का रूप दिया. यहां गैस चूल्हा, इंडक्सन, माइक्रोवेव जैसे कई आइटम थे, जिसकी मदद से वे अपना डिश तैयार कर रही थीं. कैंपस में मम्मियों को खाना बनाते देख बच्चे खुश नजर आये. इस मौके पर स्कूल की चेयरमैन जहरा अहमद और सचिव सूरज सिन्हा मौजूद थे, जिन्होंने सभी व्यंजन का स्वाद चखते हुए सभी मम्मियों में से बेस्ट मम्मी का अवार्ड दिया.रिजल्टबेस्ट कुकिंग- नीरू रनर अपफर्स्ट प्राइज- अंजना सिन्हासेकेंड प्राइज – पिंकी देवीथर्ड प्राइज- संध्या देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें