19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने गजेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि, उसके परिवार के साथ साझा किया मंच

नयी दिल्लीः अरविंद केजरीवाल ने आज पिछले माह आम आदमी पार्टी की रैली में आत्महत्या करने वाले किसान गजेंद्र सिंह के परिवार के साथ एक मंच साझा किया. उनके गांव बवाना में गजेंद्र सिंह के परिवार की मौजूदगी में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने गजेंद्र सिंह की फोटो में माल्यार्पण किया और […]

नयी दिल्लीः अरविंद केजरीवाल ने आज पिछले माह आम आदमी पार्टी की रैली में आत्महत्या करने वाले किसान गजेंद्र सिंह के परिवार के साथ एक मंच साझा किया. उनके गांव बवाना में गजेंद्र सिंह के परिवार की मौजूदगी में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने गजेंद्र सिंह की फोटो में माल्यार्पण किया और उसके नाम पर एक क्षतिपूर्ति योजना का नामकरण किया. इस योजना के तहत उन्होंने करीब 100 उन किसानों को चेक प्रदान किया जिनकी फसलें हाल में बेमौसम बारिश के कारण बर्बाद हो गयी है.

गौरतलब है कि पिछले माह 22 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की रैली में किसान गजेंद्र सिंह ने पेड से झूलकर आत्महत्या कर ली थी और इस घटना के बाद भी केजरीवाल ने अपना भाषण जारी रखा था. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की काफी आलोचना हुई थी.

बाद में केजरीवाल ने इसको लेकर अपनी गलती मानी थी. उन्होंने कहा था कि हां यह हमारी गलती थी. हमें गजेंद्र के उस अवस्था में पेड में लटके हुए देखने के बाद अपना भाषण रोक देना चाहिए था. अगर इससे किसी के दिल को आहत पहुंची है तो इसके लिए मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें