चीरो के औराही टोला में हुई मुठभेड़दोनों ओर से चली 50 चक्र गोली लटदाग जंगल की ओर भाग निकले उग्रवादी एसपी की सूचना पर की गयी थी छापामारीफोटो ::::8 चांद 1 : बरामद कारतूस व राइफल के साथ थानेदार उपेंद्र मंडल. 8 चांद 2: प्रशिक्षण सामग्री.बरामद हथियार व सामानयूएस मेड एक राइफल(नंबर : 476805), 30.06 एमएम की 70 जीवित कारतूस, तीन मैगजीन, चार पिट्ठू, दो मोबाइल सिम, नक्सली पुस्तक व प्रशिक्षण की एक कॉपी. प्रतिनिधि, चंदवा. शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के चीरो गांव स्थित औराही टोला में उग्रवादी संगठन टीपीसी व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से करीब 50 चक्र गोलियां चली. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. करीब 40 मिनट तक चली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी लटदाग जंगल की ओर भाग निकलने में कामयाब रहे. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार व सामान बरामद किया है. चंदवा थाना के प्रभारी थानेदार उपेंद्र मंडल ने बताया कि लातेहार एसपी अजय लिंडा को चीरो गांव में उग्रवादियों के जमा होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस की टीम ने अलग-अलग बंट कर उग्रवादियों को घेरने का प्रयास किया. इसी दौरान उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. उग्रवादियों की संख्या करीब 10-12 थी. जवाब में पुलिस ने भी 20-22 राउंड गोली चलायी. मंडल के नेतृत्व में अभियान में एसआइ आरएन सिंह, शुकरा उरांव, जवान राकेश सिंह, राजू कुमार राम, दीपक गुप्ता, राम किशुन राम समेत जवान शामिल थे. मुठभेड़ के बाद पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.
चंदवा में टीपीसी के साथ पुलिस मुठभेड़
चीरो के औराही टोला में हुई मुठभेड़दोनों ओर से चली 50 चक्र गोली लटदाग जंगल की ओर भाग निकले उग्रवादी एसपी की सूचना पर की गयी थी छापामारीफोटो ::::8 चांद 1 : बरामद कारतूस व राइफल के साथ थानेदार उपेंद्र मंडल. 8 चांद 2: प्रशिक्षण सामग्री.बरामद हथियार व सामानयूएस मेड एक राइफल(नंबर : 476805), 30.06 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement