Advertisement
वाहन चालक परेशान
देवघर: संताल परगना के देवघर, जामताड़ा, गोड्डा व दुमका आदि जिलों में भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के दर्जनों पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की क्राइसिस हो गयी है. इस कारण वाहन मालिकों के समक्ष परिचालन को लेकर समस्या खड़ी हो गयी है. पंपों में पेट्रोल आता भी है तो वाहन मालिकों की लंबी […]
देवघर: संताल परगना के देवघर, जामताड़ा, गोड्डा व दुमका आदि जिलों में भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के दर्जनों पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की क्राइसिस हो गयी है. इस कारण वाहन मालिकों के समक्ष परिचालन को लेकर समस्या खड़ी हो गयी है. पंपों में पेट्रोल आता भी है तो वाहन मालिकों की लंबी कतार के बीच चंद घंटों में पंप में पेट्रोल खाली हो जा रहा है. देवघर के स्टेशन रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप, सदर अस्पताल के सामने भारत पेट्रोलियम के पंप, मधुपुर व सारठ के कई पंपों में पेट्रोल नहीं मिल रहे हैं.
ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है पेट्रोल हाल के कुछ दिनों से मधुपुर, सराठ व जामताड़ा के इलाके में वाहन मालिकों को ऊंचे दाम (ब्लैक में) पर पेट्रोल खरीदना पड़ रहा है. इस कारण लोगों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है.
कल शाम से समस्या दूर हो जायेगी : इएसओ
कंपनी के वरीय पदाधिकारियों से बातें हुई हैं. उम्मीद है शुक्रवार की शाम से इस क्षेत्र में स्थिति नॉर्मल हो जायेगी. फिलहाल कुछ दिनों से रैक लोडिंग में कुछ टेक्नीकल समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इस कारण इस क्षेत्र में पेट्रोल सप्लाई पर खासा असर पड़ा है. समस्या के निदान के लिए रांची व जमशेदपुर से लोडिंग दी गयी है. शनिवार शाम तक स्थिति में सुधार आ जायेगा.
-जेपी प्रधान,एक्सक्यूटिव सेल्स ऑफिसर (इएसओ) (एचपीसीएल).
जल्द होगा समस्या का निदान : आरएसएम
कंपनी की ओर से सप्लाई में कुछ तकनीकी समस्या आ गयी है. उसके कारण पंपों में पेट्रोल की सप्लाई नहीं हो रही है. जल्द से जल्द समस्या का निदान कर लिया जायेगा. शनिवार से रविवार तक डिपो से सप्लाई सामान्य ढंग से शुरू हो जाने की उम्मीद है.
-एके राठी, रीजनल सेल्स मैनेजर, भारत पेट्रोलियम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement