Advertisement
निजी स्कूलों की मनमानी का विरोध
गया: निजी स्कूलों द्वारा मनमाना फीस वृद्धि, बीपीएल छात्र-छात्रओं को नामांकन में धांधली बरतने, किताब-कॉपी व यूनिफॉर्म के नाम पर भारी लूट व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के बैनर तले गुरुवार को जिला अध्यक्ष विनय कुशवाहा के नेतृत्व में जनाक्रोश मार्च निकाला गया, जो आजाद […]
गया: निजी स्कूलों द्वारा मनमाना फीस वृद्धि, बीपीएल छात्र-छात्रओं को नामांकन में धांधली बरतने, किताब-कॉपी व यूनिफॉर्म के नाम पर भारी लूट व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के बैनर तले गुरुवार को जिला अध्यक्ष विनय कुशवाहा के नेतृत्व में जनाक्रोश मार्च निकाला गया, जो आजाद पार्क से जीबी रोड होते हुए समाहरणालय के सामने पहुंचा, जहां सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद सात सूत्री मांग पत्र डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया.
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए विनय कुशवाहा ने बताया कि लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार व जिला प्रशासन निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने में असक्षम दिख रहे हैं. क्योंकि, निजी स्कूल चलानेवाले काफी रसूलवाले होते हैं. लेकिन, गया जिले व बिहार के नागरिकों को हितों की रक्षा के लिए अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद कोई भी कुरबानी देने को तैयार है. जब तक इन स्कूलों पर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक आंदोलन और उग्र किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि परिषद की मांगों में निजी स्कूलों द्वारा की गयी बेतहाशा फीस वृद्धि पर रोक लगाना, हर वर्ष री-एडमिशन बंद किया जाना, 25 प्रतिशत बीपीएल छात्रों का एडमिशन सुनिश्चित किया जाना, निजी स्कूलों को आरटीआइ के दायरे में लाना, ड्रेस, कॉपी व किताब खुले बाजार में उपलब्ध कराना व ट्रांसपोर्टिग चार्ज कम करना आदि हैं. इस मौके पर परिषद के प्रदेश सचिव केदार वर्मा, महासचिव सत्येंद्र पांडेय, रंजन पासवान, अविनाश कुमार, रूबी देवी, प्रमेंद्र ठाकुर, नरेश प्रसाद व सुमित कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement