बेतिया : वैसे तो पूरे शहर में बिजली की लचर व्यवस्था ने लोगों को रूला रखा है. लेकिन, शहर के व्यस्त इलाका तीन लालटेन चौक बिजली विभाग की अनदेखी का खासा शिकार है. गुरुवार की भोर 4 बजे से तीन लालटेन चौक के गौशाला स्थित ट्रांसफॉर्मर से फ्यूज उड़ गया. इससे बल्ब का महज फिलामेंट जल रहा है.
पंखा, फ्रिज, एसी सब ठप है. 11 घंटे बाद भी बिजली कर्मी फ्यूज बांध नहीं सके हैं. कनीय अभियंता सुशील झा व रविंद्र रजक ने बताया कि कर्मी को भेजा गया है. 3 बजे के बाद ठीक कराया जायेगा. बता दें कि इधर तीन दिनों से तीन लालटेन चौक पर बिजली सप्लाई का बुरा हाल है.