25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पट्टी बांध शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

वेतनमान की मांग : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 28 वें दिन भी रही जारी रक्सौल : वेतनमान की मांग पर डटे रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल गुरुवार को 28 वें दिन भी जारी रही. नियोजित शिक्षक महासंघ के जारी आंदोलन के क्रम में बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. इस […]

वेतनमान की मांग : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 28 वें दिन भी रही जारी
रक्सौल : वेतनमान की मांग पर डटे रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल गुरुवार को 28 वें दिन भी जारी रही. नियोजित शिक्षक महासंघ के जारी आंदोलन के क्रम में बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. इस दौरान शिक्षकों की टोली काली पट्टी के साथ शहर के ब्लॉक रोड, स्टेशन रोड, कौड़िहार चौक आदि जगहों का परिभ्रमण करते हुए पुन: बीआरसी कार्यालय के सामने सभा में तब्दील हुई.
संघ के अनुमंडल अध्यक्ष मणिंद्र सिंह ने कहा कि हमारी एकता और वेतनमान के लिए जारी चरणबद्ध आंदोलन से सरकार को झुकना ही होगा. सत्ता के नशे में चूर सरकार शिक्षकों की आवाज को झांसे के बल पर दबाना चाहती है, जिसे नहीं होने दिया जायेगा. वहीं अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि वेतनमान की जारी जंग को तब तक के लिए जारी रखा जायेगा, जब तक राज्य सरकार शिक्षकों के हित में फैसला नहीं करती है.
राज्य सरकार को शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों के भविष्य की भी चिंता नहीं है. वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष छोटेलाल राय ने सभी शिक्षकों की हड़ताल को मांग पूरा होने तक बने रहने की अपील की.
कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष विजय कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक इंदू कुमारी, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनीता कुमारी, शमीमा खातून, इशरत जहां, रश्मि श्री, प्रदीप प्रसाद, रामरतन कुमार, अवधेश प्रसाद, पूरन कुमार, अविनाश कुमार, अजित श्रीवास्तव, बलिराम प्रसाद मौजूद थे.
छौड़ादानो से हमारे प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में गुरुवार को हड़ताल के 28 वें दिन भी बीआरसी में सचिव सुभाष चंद्र कुमार की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन जारी रहा. श्री कुमार ने कहा कि जब तक हम शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा.
गुरुवार को शिक्षकों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर शिक्षक माघव कुमार, अमेरिका ठाकुर, शिवेंद्र कुमार, राजू कुमार, गोरेलाल यादव, जकी अहमद, गोपाल जी बैठा, दीपक कुमार, राकेश कुमार, नंदू पासवान, मीरा कुमारी, शकुंतला कुमारी, चंचला कुमारी, रीना कुमारी, अजहर हुसैन, आरती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
रामगढ़वा से हमारे प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षक महासंघ के द्वारा वेतनमान की मांग को लेकर हड़ताल लगातार जारी है. शिक्षकों द्वारा गुरुवार को मुंह पर काली पट्टी बांध कर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की.
शिक्षक संघ के जिला सचिव नागेंद्र पांडेय ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. वेतनमान मिलने के बाद ही आंदोलन स्थगित किया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष तो तुफैल, अंजनी कुमार सिंह, परशुराम झा, विनय झा, राकेश कुमार ओझा, प्रदीप कुमार, मुन्ना कुमार, अरविंद कुमार, कामेश्वर बैठा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
आदापुर से हमारे प्रतिनिधि के अनुसार, नियमित वेतनमान को लेकर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों की टोली स्थानीय बीआरसी कार्यालय से निकल कर श्यामपुर बाजार, आदापुर बाजार, स्टेशन रोड़ आदि इलाकों से होते हुए बीआरसी कार्यालय में पहुंची. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार चौबे सहित अन्य मौजूद थे.
रामगढ़वा : थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव पश्चिम सरेह से लावारिस हालत में ट्रैक्टर व ट्रॉली को बरामद किया है. इसका निबंधन संख्या बीआर31जी/0974 है. बरामद ट्रैक्टर व ट्राली विगत चार पांच रोज से उस स्थान पर खड़ी थी. जहां से यह बरामदगी की गयी है, उसके बगल में ईंट भट्ठा है. प्रतीत होता है कि ट्रैक्टर चिमनी का है.
लेकिन अधिक दिन होने के बाद लोगों को शंका हुई, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. देखने पर पता चलता है कि बरामद ट्रॉली पर सीमेंट लदा हुआ था. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें