सूत्रों की मानें, तो इस मामले में 25 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार आरक्षी का छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस लाइन में रहनेवाला आरक्षी न्यायाधीश के अंगरक्षक है. बुधवार की रात शादी समारोह से लौट रहा था, तभी बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल व सर्विस रिवॉल्वर छीन लिया था. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही रिवाल्वर बरामद कर लिया जायेगा.