पटना/दानापुर: बाजार से तरबूज खरीद कर बाइक से घर लौट रहे अमन कुमार (15) को दीघा के रामजी चक के पास एक निजी स्कूल बस ने कुचल दिया. इससे छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. करीब आधे घंटे के जाम के बाद किसी तरह सड़क खाली करायी गयी. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है जबकि चालक भागने में सफल रहा.
दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक स्कूल रोड के नवल किशोर राय का पुत्र अमन कुमार दीघा स्थित ज्ञान दीप हाइस्कूल का छात्र था. गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे स्कूल से लौट कर आया और ड्रेस चेंज करने के बाद खाना खाया. कुछ देर बाद बाइक से दानापुर बाजार से तरबूज लाने चला गया. लौटते समय एक निजी स्कूल की मिनी बस ने रामजीचक बाटा बस शो रूम के सामने बाइक में टक्कर मार दी. इस दौरान छात्र बस के नीचे आ गया. अमन की घटनास्थल पर मौत हो गयी़ घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर हंगामा किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और सड़क खाली कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया़ मृतक के पिता नवल के बयान पर बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है़
छाया मातम
दुर्घटना के बाद रामजी चक स्कूल रोड पर मातम है. मां अनीता देवी, बहन नीतू व शिवानी समेत परिजन वहां पहुंचे. परिवार सड़क पर इधर-उधर रोता-बिलखता रहा. लोग परिवार वालों को ढांढ़स बंधाते रहे. जिस बस से अमन की मौत हुई है वह बस सेंट कैरेंस स्कूल की थी. दुर्घटना के समय बस खाली थी. बस चालक बच्चों को छोड़ कर पटना से दानापुर लौट रहा था. इस बीच रामजी चक में दुर्घटना हुई.