फोटो – 960 अभ्यर्थी पहुंचेसंवाददाता,पटनाजिला पर्षद के प्लस टू और हाइस्कूल की 1029 सीटों पर 168 लोगों का नियोजन हुआ. दयानंद ब्वायज हाइस्कूल मीठापुर में आयोजित शिविर में रिक्ति के एवज में 960 अभ्यर्थी पहुंचे. चयनित 168 लोगों को विद्यालय आवंटन किया गया. प्लस टू शिक्षकों की 575 सीटों पर 63 व हाइस्कूल की 454 सीटों पर 105 की नियुक्ति हुई. वहीं मेधा सूची में गड़बड़ी से विज्ञान की 23 सीटों का नियोजन रद्द कर दिया गया. इसके लिए अगली तिथि घोषित की जायेगी.डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन कर दिया गया है. जल्द ही जिला पर्षद कार्यालय में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. मेधा सूची में शामिल वैसे अभ्यर्थी जो आज अनुपस्थित रहे उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा. शेष बची सीटों के लिए दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी. सूची 9 मई तक वेबसाइट पर जारी होगी.सूची अनुमोदन के फेर में लटका नियोजनजिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो,नगर निगम का नियोजन नगर आयुक्त द्वारा अनुमोदन प्राप्त नहीं होने के कारण रद्द हो गया. आपत्ति का निराकरण कर अंतिम मेधा सूची नगर निगम शिक्षक नियोजन पैनल निर्माण समिति को भेजी गयी है. बावजूद समिति की सूची अप्रूवड नहीं हो पायी है. इससे नगर निगम की 74 रिक्तियों पर नियोजन नहीं हो सका.
जिला पर्षद . प्लस टू व हाइस्कूल की 1029 सीटों पर 168 का नियोजन
फोटो – 960 अभ्यर्थी पहुंचेसंवाददाता,पटनाजिला पर्षद के प्लस टू और हाइस्कूल की 1029 सीटों पर 168 लोगों का नियोजन हुआ. दयानंद ब्वायज हाइस्कूल मीठापुर में आयोजित शिविर में रिक्ति के एवज में 960 अभ्यर्थी पहुंचे. चयनित 168 लोगों को विद्यालय आवंटन किया गया. प्लस टू शिक्षकों की 575 सीटों पर 63 व हाइस्कूल की 454 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement