20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 जिले पुलिस शिकायतें निबटाने में अब भी पीछे

– प्रधानमंत्री शिकायत निवारण प्रणाली के तहत राज्य से सबसे ज्यादा पुलिस के खिलाफ शिकायतें- तीन महीने में प्राप्त हुई करीब 1300 शिकायतों में 65 फीसदी का निबटारा, 501 अब भी लंबितसंवाददाता, पटनाइस वर्ष मार्च से शुरू हुई प्रधानमंत्री शिकायत निवारण प्रणाली के अंतर्गत बिहार से सबसे ज्यादा पुलिस के खिलाफ शिकायतें गयी हैं. मार्च […]

– प्रधानमंत्री शिकायत निवारण प्रणाली के तहत राज्य से सबसे ज्यादा पुलिस के खिलाफ शिकायतें- तीन महीने में प्राप्त हुई करीब 1300 शिकायतों में 65 फीसदी का निबटारा, 501 अब भी लंबितसंवाददाता, पटनाइस वर्ष मार्च से शुरू हुई प्रधानमंत्री शिकायत निवारण प्रणाली के अंतर्गत बिहार से सबसे ज्यादा पुलिस के खिलाफ शिकायतें गयी हैं. मार्च से अभी तक करीब 1300 शिकायतें मिली हैं, जिसमें 65 फीसदी का निबटारा हो चुका है. परंतु अब भी 501 शिकायतें लंबित पड़ी हुई हैं. 11 जिले ऐसे हैं, जहां शिकायतों के निबटारे की रफ्तार बेहद धीमी है. इसमें बेगूसराय जिला ऐसा है, जहां शिकायतों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ रही हैं. यहां इनका निबटारा नहीं हो रहा है. अन्य 10 जिलों में भी शिकायतों के निबटारे की रफ्तार धीमी है. इसके मद्देनजर एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज ने सभी संबंधित जिलों के एसपी को सख्त निर्देश देते हुए गुरुवार को पत्र लिखा है. इसके अनुसार, इन्हें शिकायतों के निबटारे की रफ्तार बढ़ाने का आदेश दिया गया है. मामले की सुनवाई समय पर करके इन्हें जल्द से निबटाने को कहा गया है. इन 11 जिलों शिकायत निबटारे में धीमी रफ्तार होने के कारण इन्हें कड़ी फटकार लगायी गई है. एडीजी ने सभी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेकर सही तरीके से निबटारा करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी एसपी को उनके जिले में शिकायतों की वर्तमान स्थिति से संबंधित रोजाना एक एसएमएस मुख्यालय से भेजा जाता है, ताकि उन्हें इस पर ध्यान रहे.इन जिलों में इतनी शिकायतेंजमुई (9), कैमूर (25), पूर्णिया (30), रोहतास (18), समस्तीपुर (19), गया (44), मोतिहारी (15), औरंगाबाद (14), बांका (19), बेगूसराय (44) और मधुबनी (24)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें