नाट्रेडम एकेडमी में मदर्स डे सेलिब्रेशनलाइफ रिपोर्टर @ पटना मम्मी देखो, मैंने तुम्हारे लिए बनाया है… वाव, मम्मी ये तुम पर कितना अच्छा लगता है… मम्मी, अपनी आंखें बंद करो, मैं तुम्हें कुछ दूंगी… वाव, मम्मी तुम कितनी अच्छी लग रही हो… कुछ इस तरह का माहौल गुरुवार को नॉटेड्रम एकेडमी में देखने को मिला. मौका था मम्मास क्लब के द्वारा मदर्स डे सेलिब्रेशन का. मडर्स डे के अवसर पर मांटेसरी क्लास के बच्चों ने अपनी मम्मी के लिए यादगार बनाया. छोटे -छोटे बच्चों ने अपने नन्हे- नन्हे हाथों से गिफ्ट बना कर दिया. चार्ट पेपर का इस्तेमाल कर के किसी ने क्राउन बनाया, तो किसी ने छाता एवं कार्ड बनाया. इस मौके पर स्कूल परिसर में ही सभी बच्चों की मम्मियां भी मौजूद रहीं. सभी मम्मियों के लिए हैरानी की बात रही कि इतनी छोटी सी बच्ची ने इतनी समझदारी के साथ कैसे बना लिया. मम्मियों के लिए खुशी का ठिकाना नहीं था. मदर्स डे के जरिये सभी बच्चों ने अपनी मम्मी को यह बताने कि कोशिश की कि उनका कितना महत्व है. इस मौके पर मांटेसरी के डायरेक्टर सिस्टर नम्रता, प्रिया प्रकाश, नम्रता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अर्चना सिंह, रितिका अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे.
बच्चों ने अपनी मम्मियों को गिफ्ट दिया
नाट्रेडम एकेडमी में मदर्स डे सेलिब्रेशनलाइफ रिपोर्टर @ पटना मम्मी देखो, मैंने तुम्हारे लिए बनाया है… वाव, मम्मी ये तुम पर कितना अच्छा लगता है… मम्मी, अपनी आंखें बंद करो, मैं तुम्हें कुछ दूंगी… वाव, मम्मी तुम कितनी अच्छी लग रही हो… कुछ इस तरह का माहौल गुरुवार को नॉटेड्रम एकेडमी में देखने को मिला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement