फोटो :: ब्यूरो में एमडीडीएम के नाम से है- मामला ड्रेस कोड का- एमडीडीएम कॉलेज में एकरू पता के लिए प्रबंधन का फैसला- सत्र 2015-16 से सख्ती से होगा लागू- कॉलेज जारी करेगी आइ कार्ड भीसांवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीडीएम कॉलेज में पीजी की छात्राओं को भी अब ड्रेस कोर्ड का पालन करना होगा. कॉलेज प्रबंधन ने कैंपस में एकरू पता लाने के लिए यह फैसला लिया है. हालांकि सत्र के अंतिम चरण होने के कारण इसे सत्र 2015-16 से लागू किया जायेगा. फिलहाल पीजी की सभी छात्राओं को कॉलेज की ओर से आइ कार्ड जारी किया जायेगा. कैंपस में प्रत्येक छात्राओं को अपने गले में आइ कार्ड पहन कर आना होगा, तभी उन्हें कक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. गौरतलब है कि पीजी की छात्राओं के लिए जो ड्रेस कोड लागू है, उसके तहत छात्राओं को हल्के बैगनी कलर का सूट व हल्के उजले रंग का सलवार पहनना अनिवार्य है. दुपट्टे का रंग भी हल्का उजला है. हालांकि अभी तक कॉलेज प्रबंधन ने इस पर सख्ती नहीं दिखायी थी. इसके कारण छात्राएं मनपसंद ड्रेस में कैंपस आती रहीं है. इधर, इंटर व स्नातक की छात्राओं के ड्रेस कोड तोड़ने के खिलाफ लगातार तीसरे दिन अभियान चलाया गया. कॉलेज गेट के पास कुछ छात्राएं बिना ड्रेस के ही दिखी. इस पर प्राचार्या ने उन्हें फटकार लगायी व उनके आइकार्ड जब्त कर लिये. गेट के पास काफी संख्या में गार्जियन भी घूमते दिखे. प्राचार्या ने इस पर आपत्ति जताते हुए उन्हें कैंपस के आसपास न घूमने की हिदायत थी.
Advertisement
एमडीडीएम संशोधित :: पीजी की छात्राओं को भी नहीं मिलेगी छूट
फोटो :: ब्यूरो में एमडीडीएम के नाम से है- मामला ड्रेस कोड का- एमडीडीएम कॉलेज में एकरू पता के लिए प्रबंधन का फैसला- सत्र 2015-16 से सख्ती से होगा लागू- कॉलेज जारी करेगी आइ कार्ड भीसांवाददाता, मुजफ्फरपुरएमडीडीएम कॉलेज में पीजी की छात्राओं को भी अब ड्रेस कोर्ड का पालन करना होगा. कॉलेज प्रबंधन ने कैंपस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement