12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदा में माओवादियों ने युवक को मार डाला

कुंदा (चतरा) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात लकड़मंदा गांव में रामदेव सिंह भोक्ता के पुत्र रवींद्र गंझू (22) की गोली मार कर हत्या कर दी़ घटनास्थल पर एक परचा छोड़ कर रवींद्र को पुलिस दलाल व टीपीसी समर्थक बताया. रवींद्र टंडवा स्थित आम्रपाली में काम करता था़ 10 दिन पूर्व अपने […]

कुंदा (चतरा) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात लकड़मंदा गांव में रामदेव सिंह भोक्ता के पुत्र रवींद्र गंझू (22) की गोली मार कर हत्या कर दी़ घटनास्थल पर एक परचा छोड़ कर रवींद्र को पुलिस दलाल व टीपीसी समर्थक बताया. रवींद्र टंडवा स्थित आम्रपाली में काम करता था़ 10 दिन पूर्व अपने घर आया था़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली मारने से पहले नक्सलियों ने उसे बेरहमी से पीटा.

गोली चलने की आवाज सुन कर घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक रवींद्र की मौत हो चुकी थी़ घटना के 16 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी थी़ गर्दन में मारी गोली मारी जानकारी के अनुसार, रात आठ बजे 40-50 की संख्या में माओवादी लकड़मंदा गांव पहुंचे़ रवींद्र के घर का दरवाजा खुलवाया़ घर में घुस कर उसे पकड़ कर अपने साथ ले गये़ घर से कुछ ही दूरी पर गर्दन में गोली मार कर हत्या कर दी़ घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने पुलिस व टीपीसी के खिलाफ नारे लगाये़ दो वर्ष पूर्व लकड़मंदा की घटना का बदला लेने की बात कही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें